Monday , June 17 2024
Breaking News

Satna: प्रदेश के राज्यमंत्री के घर के पास सनसनीखेज वारदात, सट्टा का पैसा नहीं मिला तो सटोरिये ने युवक को मारी गोली, मौत

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के अमरपाटन में राज्यमंत्री रामखेलावन के घर से कुछ ही दूर एक सटोरिये ने युवक पर सरेआम इसलिए गोलियां दाग दी कि युवक ने उसे सट्टे का पैसा नहीं दिया था। बीती देर रात हुई इस वारदात के बाद पूरी रात क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। आरोपी गोलीकांड की वारदात कर मौके पर ही खड़ा रहा, जिसके बाद उसे राहगीरों ने पकड़कर पीटा और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी संदीप भारतीय सहित, एसडीओपी मैहर लोकेश डाबर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन भी पहुंच गए और मौके का मुआयना किया।

तीन राउंड चलाई गोली

मिली जानकारी अनुसार बीती रात क्षेत्र के शिवचरण गुप्ता नाम का व्यक्ति जो कि सटोरिया था और सट्टा खिलाता था, उसने युवक दिलीप जैन पर अमरपाटन में राजयमंत्री रामखेलावन पटेल के गृहनिवास के पास ही कट्टे से तीन राउंड गोलियां दागी, जिसमे से दो गोली दिलीप को लग गई और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। आरोपी शिवचरण मौके पर कह रहा था कि सट्टे का पैसा नहीं दिया इसलिए मार दिया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था मे दिलीप को अस्पताल भेजा, लेकिन वह नहीं बच सका। वहीं अमरपाटन पुलिस ने आरोपित शिवचरण को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से दो देशी कट्टे सहित कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वहीं इस घटना के बाद सट्टाबाजी को लेकर भी पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जल की एक-एक बूंद को संरक्षित और सवंर्धित करना हम सभी का कर्तव्य- सांसद गणेश सिंह

सहिजना उबारी में संपन्न हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रमकैथा इटमा सड़क पुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *